बिरह जिलानी मैं जलौं हिंदी मीनिंग Birah Jilani Main Jalo Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth, Bhavarth Sahit
बिरह जिलानी मैं जलौं, जलती जलहर जाऊँ।
मो देख्याँ जलहर जलै, संतौ कहा बुझाऊँ॥
Birah Jilani Main Jalon, Jalati Jalhar Jau,
Mo Dekha Jalhar Jale, Santo Kaha Bujhau.
कबीर के दोहे का हिंदी में अर्थ / भावार्थ Kabir Doha Hindi Meaning
विरह की स्थिति का चित्रण करते हुए कबीर साहेब की वाणी है की विरह की अग्नि में जीवात्मा जल रही है, विरह की अग्नि में दग्ध जीवात्मा जलाशय के पास जाती है तो देखती है की जलाशय भी जल रहा है। ऐसे में संत ही बताएं की इस अग्नि को कहाँ और कैसे बुझाई जाय। आशय है की सम्पूर्ण संसार ही विरह की अग्नि में दग्ध है। यह अग्नि विषय विकार रूपी जलाशय में भी लगी हुई है। इस अग्नि को संतजन के सानिध्य में भक्ति करके ही इस अग्नि को बुझाया जा सकता है।