दिल में येशु जी जनम लियो लिरिक्स Dil Me Yeshu Ji Janam
जनम लियो जनम लियो,
मोर दिल में,
येशु जी जनम लियो।
पालनहारे तुम ही हो,
तारणहारे तुम ही हो,
सबसे प्यारे तुम ही हो,
सबसे न्यारे तुम ही हो,
पालनहारे तारणहारे,
सबसे प्यारे सबसे न्यारे।
दिल की चाहत तुम ही हो,
रूह की राहत तुम हो,
मेरा सुकुन तुम ही हो,
मेरा जूनून तुम ही हो,
दिल को चाहत,
रूह की राहत,
मेरा सुकुन मेरा जूनून।
जनम लियो,
जनम लियो,
मोर दिल में,
येशु जी जनम लियो।
New Hindi Christmas Song 2020 || Janam Liyo || Shubham Saxena
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics