डूबा औधर न तरै मोहिं अंदेशा होय हिंदी मीनिंग Duba Oudhar Na Tare Meaning

डूबा औधर न तरै मोहिं अंदेशा होय हिंदी मीनिंग Duba Oudhar Na Tare Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Meaning

डूबा औधर न तरै, मोहिं अंदेशा होय।
लोभ नदी की धार में, कहा पड़ा नर सोय॥

Duba Aoudhar Na Tare, Mohi Andesha Hoy,
Lobh Nadi Ki Dhar Me, Kaha Pada Nar Soy.

डूबा औधर न तरै मोहिं अंदेशा होय हिंदी मीनिंग Duba Oudhar Na Tare Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ Kabir Ke Dohe Ka Hindi Meaning / Arth

माया जनित कार्य करने वाले व्यक्ति / कुमार्ग का अनुसरण करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में कबीर साहेब कहते हैं की ऐसा व्यक्ति भव सागर से तैर कर पार नहीं हो पाता है, मुक्त नहीं हो पाता है। यह कबीर साहेब का अंदेशा है। लोभ रूपी नदी की धार में नर ना जाने क्यों पड़ा हुआ सो रहा है। जीव को चाहिए की लोभ को छोड़कर व्यक्ति को भक्ति के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। साहेब की वाणी है की नदी के औधर (चकोह/कुधार) में फंसा हुआ व्यक्ति सही सलामत बच नहीं सकता है, उसे बचाने वाला कोई नहीं है. कबीर साहेब कहते हैं की मुझे ऐसा अंदेशा है, मुझे ऐसा लगता है. लोभ रूपी नदी की धारा में तुम पड़े मत रहो, जाग्रत बनों और इस लोभ से बाहर निकलो, तुम क्यों अज्ञान की निंद्रा में सो रहे हो.
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url