जब मैं था तब हरि नहीं अब हरि हैं मैं नाँहिं हिंदी अर्थ Jab Main Tha Meaning

जब मैं था तब हरि नहीं अब हरि हैं मैं नाँहिं हिंदी अर्थ Jab Main Tha Meaning : Kabir Ke Dohe Hindi Arth Sahit

जब मैं था तब हरि नहीं, अब हरि हैं मैं नाँहिं
सब अँधियारा मिटि गया, जब दीपक देख्या माँहि ।।

Jab Main Tha Hari Nahi, Aub Hari Hai Main Nahi,
Sab Andhiyara Miti Gaya, Jab Deepak Dekhya Mahi.
 
जब मैं था तब हरि नहीं अब हरि हैं मैं नाँहिं हिंदी अर्थ Jab Main Tha Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब अहम के विषय में वाणी देते हैं की जब मैं/अहम् होता है तब इश्वर का आभाष भी नहीं होता है। जब मैं मिट जाता है तो हरी को हृदय के अन्दर ही देखा जा सकता है। जब अहम् समाप्त हो जाता है तब सभी अज्ञानता का अँधेरा मिट जाता है तब दीपक/ईश्वरीय प्रकाश दिखलाई देने लगता है। अतः व्यक्ति को चाहिए की वह स्वंय के घमंड और गर्व का त्याग कर दे, तभी वह इश्वर के दर्शन कर पायेगा।  इस साखी में कबीरदास जी ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है कि ईश्वर और जीव एक ही हैं। जब तक जीव में अहंकार होता है, तब तक उसे ईश्वर का साक्षात्कार नहीं हो सकता है। लेकिन जब जीव को ज्ञान प्राप्त होता है, तो उसका अहंकार समाप्त हो जाता है और वह ईश्वर को जान जाता है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url