करै दूरी अज्ञानता अंजन ज्ञान सुदये हिंदी मीनिंग Kare Duri Agyanta Meaning : Kabir Ke Dohe ka Hindi Meaning
करै दूरी अज्ञानता, अंजन ज्ञान सुदेय।
बलिहारी वे गुरु की हँस उबारि जु लेय॥
Kare Duri Agyanta, Anjan Gyan Sudey,
Balihari Ve Guru Ki Hans Ubari Ju ley.
कबीर के दोहे का हिंदी अर्थ Kabir Ke Dohe Ka Hindi Meaning / Arth
इस दोहे में कबीरदास जी गुरु की महिमा का वर्णन करते हैं। ज्ञान रूपी अंजन लगाकर शिष्य के अज्ञान को सतगुरु दूर कर देते हैं. ऐसे सतगुरु को वे नमन करते हैं जो जीवात्मा को भव सागर से बचा लेते हैं. आशय है की गुरु ही साधक को माया के प्रभाव से मुक्त करते हैं. ज्ञान रूपी अंजन से गुरु ही साधक की अज्ञानता को नष्ट कर देते हैं . माया का प्रभाव है अज्ञानता है. इस अज्ञानता को गुरु अपने उपदेशों से दूर करते हैं और जीवात्मा के मूल उद्देश्य को स्थापित करते हैं.
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |