बेमिसाल है तू मैं मिसाल बनू, तू कामिल हैं मैं भी कमाल बनू, बेमिसाल है तू मैं मिसाल बनू, तू कामिल हैं मैं भी कमाल बनू, दुनिया का नूर हैं येशू,
मेरी राहें सजाता रहे।
मेरा उठना बैठना और, चलना तुझे भाता रहे, मेरे जीवन में येशू तेरा नाम, जलाल पाता रहे।
मेरी सोचों में तू, मेरे ख्वाबो में तू, मेरे सारे सवालो, जवाबो में तू,
Jesus Christ Praise and Worship Lyrics
मेरी सोचों में तू, मेरे ख्वाबो में तू, मेरे सारे सवालो, जवाबो में तू।
जब भी तुझे पुकारूं, तेरा रूह मुझ पे आता रहे, मेरा उठना बैठना और, चलना तुझे भाता रहे, मेरे जीवन में येशू तेरा नाम, जलाल पाता रहे।
ज़िंदगी भर तेरे गीत गाता रहूं, तू सुनता रहे मैं सुनाता रहूं, ज़िंदगी भर तेरे गीत गाता रहूं, तू सुनता रहे मैं सुनाता रहूं, जब गीत तेरे गाउँ, तेरा रूह मुझ में गाता रहे, मेरा उठना बैठना और, चलना तुझे भाता रहे।
मेरे जीवन में येशू तेरा नाम, जलाल पाता रहे, मेरे जीवन में येशू तेरा नाम, जलाल पाता रहे।
मेरे जीवन में यीशु तेरा नाम ,Mere Jeewan Mai Yeshu Tera Naam | हिंदी मसीही गीत,Hindi Christians Song