मुबारक मुबारक, मेरी जिंदगी में, आया नया साल, मेरे येशु का है ये कमाल, नया साल हो मुबारक।
दुख की बारिश, आने नहीं देता येशु, खुशियां बांटे जग में, होरसू प्यारा येशु, प्यारा येशु, मेरी जिंदगी को, करता वो बहाल, मेरे येशु का है ये कमाल, नया साल हो मुबारको।
मुबारक मुबारक, उस की मोहब्बत बांटेंगे, हम चारों और, फेलेगा उसका, कलाम चारों और, चारों और, मेरी जिंदगी में, उसका सुर ताल, मेरे येशु का है ये कमाल, नया साल हो मुबारको।
माफ़ करें हम एक दूजे को, नए साल में, भूल जाएं हम पिछली बातें, नए साल मे, नए साल में, मेरी जिंदगी में रहे न मलाल, मेरे येशु का है ये कमाल, नया साल हो मुबारको।
मेरी जिंदगी में आया नया साल, मेरे येशु का है ये कमाल, नया साल हो मुबारको।
Second Most Popular New Year Christian Song Hindi/Urdu | Naya Saal | Meri Zindgi Mein Aaya Naya Saal