सुनिये पार जो पाइया छाजिन भोजन आनि हिंदी मीनिंग

सुनिये पार जो पाइया छाजिन भोजन आनि हिंदी मीनिंग Suniye Par Jo Paiya Meaning : Kabir Ke Dohe Ka Hindi Arth/Bhavarth

सुनिये पार जो पाइया, छाजिन भोजन आनि |
कहैं कबीर संतन को, देत न कीजै कानि ||

Suniye Par Jo Paiya, Chhajin Bhojan Aani,
Kahe Kabir Santan Ko, Det Na Keeje Kani.
 
सुनिये पार जो पाइया छाजिन भोजन आनि हिंदी मीनिंग Suniye Par Jo Paiya Meaning

कबीर के दोहे का हिंदी मीनिंग (अर्थ/भावार्थ) Kabir Doha (Couplet) Meaning in Hindi

कबीर साहेब साधू की महिमा के बारे में कहते हैं की यदि भव सागर से किसी को पार पाना है तो उसे भोजन और वस्त्र आदि संतों को देने में किसी भी प्रकार से देरी नहीं करनी चाहिए। आशय है की संत और साधुजन को यदि किसी भी प्रकार का दान दिया जाता है वह पुन्य का ही कार्य है। संतों को दान आदि देने में आना कानी नहीं करनी चाहिए। 
 
कबीरदास जी इस दोहे में हमें यह शिक्षा दे रहे हैं कि यदि हम संसार-सागर से पार जाना चाहते हैं, तो हमें अहंकार छोड़कर संतों की सेवा करनी चाहिए। पहली पंक्ति में कबीर दास जी कहते हैं कि सुनो, यदि तुम संसार-सागर से पार जाना चाहते हो, तो भोजन और वस्त्र इकट्ठा करो और संतों को दान करो। संतों को भोजन और वस्त्र देते समय, आगा-पीछा या अहंकार मत करो, हिचको मत।
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं कबीर के दोहों को अर्थ सहित, कबीर भजन, आदि को सांझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें