जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा

जग की माया छोड़ के प्यारे श्याम के गुण तू गाएजा

जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाए जा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारे।।

सागर लाखों हैं इस जग में,
सबसे गहरी तेरी आंखें,
डूब जा इन आंखों में बंदे,
खुद तेरी नाव चलाए,
जीवन को तेरे श्याम संभाले,
डोर इनको सौंपे जा,
जग की माया छोड़ के प्यारे।।

तुझपे ही एक आस बची है,
और किसी अपने पे ना,
आज मेरा बांके बिहारी,
दिखला दे तू अपनी अदा,
तेरे दर बस सर झुकाऊं,
अपने गले लगा ले ना,
जग की माया छोड़ के प्यारे।।

आखिरी आस प्रभु दिल की मेरे,
चरणों में समर्पित है,
दर की धूल मिले बस उसको,
हार के जो भी आया है,
केशव का विश्वास यही है,
ग्यारस पे तू बुलाएगा,
जग की माया छोड़ के प्यारे।।

जग की माया छोड़ के प्यारे,
श्याम के गुण तू गाए जा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
थामेगा ये हाथ तुम्हारा,
तू भी हाथ बढ़ाए जा,
जग की माया छोड़ के प्यारे।।


तू भी हाथ बढ़ाये जा || Tu Bhi Hath Badhaye Ja || Keshav Bajaj || Kahtu Shyam Bhajan 2022 || Sci

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post