ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी लिरिक्स
ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी,
नित जपते तेरा नाम,
तेरे भरोसे छोड़ दी नैया,
तू जाने तेरा काम,
ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी,
नित जपते तेरा नाम।
जीवन के गहरे सागर में,
उठते हैं तूफ़ान,
छलके अखियाँ रोये मनवा,
बेबस हूं भगवान,
तेरी कृपा हो जाए जिस पे,
मिलता सुख आराम,
ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी,
नित जपते तेरा नाम।
तेरे पावन चरण को छु के,
पत्थर भी तर जाते,
टूटी डाली से गूंजे भी,
मधुवन सा मुस्काते,
पल पल ढलती जाए भगवन,
इस जीवन की शाम,
ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी,
नित जपते तेरा नाम।
तेरे चरण की धुल से मैंने,
सुख के मोती पाए,
तूफ़ान भी मुख मोड़ ले अपना,
तू जो कर्म कमाए,
केवल तेरी प्रीत है साँची,
छुटे ना तेरा धाम,
ऐ मेरे स्वामी अन्तर्यामी,
नित जपते तेरा नाम।
बहुत ही सुंदर प्रार्थना: Ae Mere Swami - ऐ मेरे स्वामी अंतरयामी - Morning Prayer - Prayer प्रार्थना