तेरी तुलना किससे करूं माँ

तेरी तुलना किससे करूं माँ लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुमसा और ना कोई।

मेरे हंसने पर हंसती है,
रोने पर रोती है,
फिर भी मैं ये समझ ना पाया,
माँ कैसी होती है,
मैं खोया इस जग के सुख में,
माँ मेरे ख्याल में खोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुम सा और ना कोई।

मिल जायेगा दुनिया का सुख,
सपनों में जो प्यारा,
पा लूंगा मैं सब कुछ यहाँ पर,
माँ ना मिलेगी दोबारा,
आँखों के हर इक आंसू से,
साँसे माँ ने संजोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुम सा और ना कोई।

जैसे अँधेरे में रहकर,
करता दीप उजाला,
ऐसे बेधड़क तुझको माँ की,
ममता ने है पाला,
जब तक सोया मैं ना चैन से,
तब तक माँ नहीं सोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले माँ रोई,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुम सा और ना कोई।

तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तेरी तुलना किससे करूं माँ,
तुम सा और ना कोई,
जब जब टूटा मेरा खिलौना,
मुझसे पहले तू रोई,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुम सा और ना कोई।
 

 

Teri Tulna [Full Song] Maa Ka Dwar Hi Sachcha
Next Post Previous Post