मैया शेरोंवाली को बधाई हो लिरिक्स Maiya Sherowali Ko Badhai Lyrics
बधाई हो बधाई हो बधाई हो,
मैया शेरोंवाली को बधाई हो,
माँ ने चौकी है रचाई,
प्यारी जोत जगाई,
सारी संगत बुलाई है बधाई हो।
मैया जी ने आज,
हम सबको बुलाया है,
प्यारा प्यारा मैया जी,
ने भवन सजाया है,
आओ झूमें नाचें गाएँ,
माँ से खुशियां ही पाएँ,
सब भक्तों ने धूम मचाई हो बधाई हो।
मैया जी ने सब का ही भाग्य जगाना है,
प्यारे प्यारे भक्तों को दर पे बिठाना है,
आओ मईया के हो जाएं,
माँ के प्यार में खो जाएं,
माँ के नाम वाली मस्ती ही छाई हो,
बधाई हो।
जो भी आज मांगोगे वो ही मिल जायेगा,
मैया जी की गोदी में प्यार मिल जायेगा,
माँ तो प्यार बरसाए माँ तो खूब लुटाए,
आज भक्तों की सफल कमाई हो बधाई हो।
मेहर करी है माँ ने यगन रचाया है,
भक्तों पे मैया जी ने करम कमाया है,
ऐसा कोई ना दयालु जैसी मैया है कृपालु,
माँ ने भक्तों की शान बढ़ाई हो बधाई हो।
भक्तों के दिल में बहार आज आई है,
सावन की मीठी फुहार आज आई है,
आई मैया प्यारी प्यारी,
इसकी छवि न्यारी न्यारी,
जैसे प्यारी सी कलि खिल आई हो,
बधाई हो।
मैया शेरोंवाली को बधाई हो,
माँ ने चौकी है रचाई,
प्यारी जोत जगाई,
सारी संगत बुलाई है बधाई हो।
मैया जी ने आज,
हम सबको बुलाया है,
प्यारा प्यारा मैया जी,
ने भवन सजाया है,
आओ झूमें नाचें गाएँ,
माँ से खुशियां ही पाएँ,
सब भक्तों ने धूम मचाई हो बधाई हो।
मैया जी ने सब का ही भाग्य जगाना है,
प्यारे प्यारे भक्तों को दर पे बिठाना है,
आओ मईया के हो जाएं,
माँ के प्यार में खो जाएं,
माँ के नाम वाली मस्ती ही छाई हो,
बधाई हो।
जो भी आज मांगोगे वो ही मिल जायेगा,
मैया जी की गोदी में प्यार मिल जायेगा,
माँ तो प्यार बरसाए माँ तो खूब लुटाए,
आज भक्तों की सफल कमाई हो बधाई हो।
मेहर करी है माँ ने यगन रचाया है,
भक्तों पे मैया जी ने करम कमाया है,
ऐसा कोई ना दयालु जैसी मैया है कृपालु,
माँ ने भक्तों की शान बढ़ाई हो बधाई हो।
भक्तों के दिल में बहार आज आई है,
सावन की मीठी फुहार आज आई है,
आई मैया प्यारी प्यारी,
इसकी छवि न्यारी न्यारी,
जैसे प्यारी सी कलि खिल आई हो,
बधाई हो।
BADHAI HO BADHAI HO BADHAI HO (BY-MANINDER JI) MAA VAISHNO DARBAAR ATTKA AARTI BHENTEN (7/2/24) AM
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।