अयोध्या के धाम बसते हैं श्री राम

अयोध्या के धाम बसते हैं श्री राम

अयोध्या के धाम बसते हैं श्री राम,
गूंज उठे कण-कण में सिया राम जी का नाम।

जो भी यहाँ पर आए, खाली हाथ न जाए,
मैं भी खड़ी हूँ द्वारे तेरे, निज आँचल फैलाए।

नाथ, हे नाथ, कर आस तू पूरी,
हम सबको तुझसे मिलता है जीने का आधार।

न वैभव चाहें हम, न दौलत के रंग,
हम तो मिलती सारी खुशियाँ सिया राम के संग।

नाथ, हे नाथ, ये चाह है मेरी,
साथ ये न छूटे, चाहे छूटे ये संसार।

धनुरधारी रामा, तेरे हजारों रूप,
हे त्रिपुरारी, तू जब चाहे, कर दे छाँव-धूप।

नाथ, हे नाथ, अब न कर देरी,
आज पुकारे तेरी पुजारन, सुन के आ पुकार।

अयोध्या के धाम बसते हैं श्री राम,
गूंज उठे कण-कण में सिया राम जी का नाम।
 

अयोध्या के राम का मंत्रमुग्ध कर देने बाला भजन "अयोध्या के धाम बसते हैं श्री राम "

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Song - Ayodhya Ke Dham Baste Hai Shree Ram
Singer - Neeliama, Simrat Singh

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post