जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है

जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है

Latest Bhajan Lyrics

जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
तुम्हीं नैया तुम्हीं मांझी,
तू ही उसका किनारा है,
जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है।

जो आया हार के दर पर,
उसे विश्वास तेरा है,
जो आया हार के दर पर,
उसे विश्वास तेरा है,
उसे विश्वास तेरा है,
आस उसे जीत की तुमसे,
साथी जब श्याम प्यारा है,
जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है।

हंसे जग हाल पे जिसके,
ना समझे जिसकी पीड़ा को,
हंसे जग हाल पे जिसके,
ना समझे जिसकी पीड़ा को,
ना समझे जिसकी पीड़ा को,
समझ कर हाल ए दिल उसका,
उसे तुमने संवारा है,
जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है।

सुना हो जाते तुम वश में,
जो भजता भाव से तुमको,
सुना हो जाते तुम वश में,
जो भजता भाव से तुमको,
जो भजता भाव से तुमको,
ये चलती सांस गौरव की,
श्याम कर्ज़ा तुम्हारा है,
जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है।

जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है,
तुम्हीं नैया तुम्हीं मांझी,
तू ही उसका किनारा है,
जिसे दुनिया ने ठुकराया,
उसे तेरा सहारा है,
उसे तेरा सहारा है।
 

 


जिसे दुनिया ने ठुकराया उसे तेरा सहारा है | Tera Sahara | Khatu Shyam Bhajan | Shivam Sukhija
Next Post Previous Post