श्याम से प्रीत लगाने दो, इनका मुझे बन जाने दो, प्रेम के आंसू बह जाने दो, इनके पग पड़ जाने दो, श्याम से प्रीत लगाने दो, इनका मुझे बन जाने दो।
श्याम दयालु दया करते, शरणागत की लाज रखते, इनकी शरण में जाने दो, श्याम से प्रीत लगाने दो, इनका मुझे बन जाने दो।
प्रेम का जग में है नहीं मोल, प्रेम तराजू ले कर तोल, सबको मुझे समझाने दो, श्याम से प्रीत लगाने दो, इनका मुझे बन जाने दो।
श्याम चरण रज है अनमोल, बनवारी इसका नहीं मोल, मस्तक इसको लगाने दो, श्याम से प्रीत लगाने दो, इनका मुझे बन जाने दो।
इस भजन में श्री श्याम की भक्ति और प्रेम की गहराई को बताया गया है। इसमें बाबा श्याम से सच्चा प्रेम करने, उनके चरणों की सेवा करने और उनकी शरण में जाने की याचना की गई है। भजन में प्रेम को अनमोल बताया गया है और श्याम की दया और कृपा का गुणगान किया गया है। यह सरल और भावपूर्ण शब्दों में भक्ति का संदेश देता है, जो श्याम से आत्मिक जुड़ाव की प्रेरणा देता है।
Shyam Se Preet | Shyam Bhajan 2025 | Neeraj Sharma | श्याम से प्रीत लगाने दो इनका मुझे बन जाने दो
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।