मेरी मैया सबसे बेस्ट लिरिक्स

मेरी मैया सबसे बेस्ट लिरिक्स

Latest Bhajan Lyrics

  ऊँचे भवन की महिमा है,
दुनिया में Excellent,
जहाँ विराजी मैया जी,
सुनती सबकी Urgent,
सारे जहाँ में कोई न दूजा,
जिनसे हो Interest,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best।

चोला लाल ओढ़ के बैठी,
लगती है Beautiful,
एक झलक से मैया जी,
मन होता Wonderful,
जो भी ध्यान लगाए,
होता ना Upset,
जब भी माँ हम दिल से बुलाएँ,
सुनती हो Request,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best।

दास बनाती उसको अपना,
हो जिसमें Talent,
छोड़ के दुनिया सारी फिर,
बन जाता वो Servant।
कोई कमी ना रहती,
तुम कर देती हो सब Set,
तुम हो माँ हम बच्चों की,
तेरी गोद में करते Rest,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best।

जो झुकता इनके चरणो में,
हो जाये Future Bright,
काम बनाती भक्तों का,
करती हो Wrong को Right,
सेवक बन जा तू भी राहुल,
दे भक्ति का Test,
है दरबार हज़ारो पर,
मैया का सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best।

ऊँचे भवन की महिमा है,
दुनिया में Excellent,
जहाँ विराजी मैया जी,
सुनती सबकी Urgent,
सारे जहाँ में कोई न दूजा,
जिनसे हो Interest,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best,
मेरी मैया सबसे Best।
 

 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे

Next Post Previous Post