किससे नजर मिलाऊं तुम्हें देखने के बाद
आंखों में ताबे दीद अब,
बाकी नहीं रहा,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
सारे देवतों का एहतराम भी,
मेरी निगाह में है,
किस किसको सर झुकाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
है लुत्फ बस इसी में,
मजा इसी में है,
अपना पता ना पाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
मेरा एक तू ही तू है,
दिलदार प्यारे कान्हा,
झोली कहां फैलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
प्यारे यह प्यार तेरा,
महफ़िल में खींच लाया,
महबूब प्यार तेरा,
महफ़िल में खींच लाया,
दिलबर यह प्यार तेरा,
महफ़िल में खींच लाया,
दिल की किसे सुनाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
साहिल पे रुक ना जाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
सागर में डूब जाऊं,
तुम्हें देखने के बाद,
किससे नजर मिलाऊं,
तुम्हें देखने के बाद।
Kisase Nazar Milau Tumhe Dekhne Ke Baad || किससे नज़र मिलाउ तुम्हे देखने के बाद || By - Shri Vinod Ji