तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी भजन
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
धन और धान से झोलियां भरेगा,
बिना बोले काम सांवरिया करेगा,
लाख चौरासी तेरी पल में कटेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
शान है निराली बाबा लखदातार की,
रखता है लाज बाबा सारे संसार की,
मौज तू करेगा जब आंख ये लड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
भक्तों की बाबा श्याम ने बनाई है,
दुनिया में इक साथी श्याम कन्हाई है,
आयेगा जरूरत जब तुझको पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
धन और धान से झोलियां भरेगा,
बिना बोले काम सांवरिया करेगा,
लाख चौरासी तेरी पल में कटेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
शान है निराली बाबा लखदातार की,
रखता है लाज बाबा सारे संसार की,
मौज तू करेगा जब आंख ये लड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
भक्तों की बाबा श्याम ने बनाई है,
दुनिया में इक साथी श्याम कन्हाई है,
आयेगा जरूरत जब तुझको पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
Presenting Audio Video of our New & Latest Bhajan " BAAT BANEGI " by Kanhiya Mittal .
Note: This is Sole Private Youtube Channel of Sh. Kanhiya Mittal.
All details are on Thumbnail.
Note: This is Sole Private Youtube Channel of Sh. Kanhiya Mittal.
All details are on Thumbnail.
जब कृपा दृष्टि उतरती है, तो जीवन की दिशा ही बदल जाती है। लखदातार बाबा का आशीर्वाद केवल भौतिक सुख का वादा नहीं, बल्कि एक ऐसे सहारे का आश्वासन है जो हर परिस्थिति में साथ रहता है। जिस पल उनकी नज़र पड़ती है, उसी क्षण अनगिनत कठिनाइयां धूल बनकर उड़ जाती हैं, और भीतर एक अदृश्य विश्वास की ज्योति जगमगा उठती है। जो संकल्प अधूरे थे, वह बिना कहे पूर्ण होने लगते हैं, और जीवन में संपन्नता केवल धन-धान्य से नहीं, बल्कि संतोष से मापी जाने लगती है।
यह भजन भी देखिये
