तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी

तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी


Latest Bhajan Lyrics

  तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।

धन और धान से झोलियां भरेगा,
बिना बोले काम सांवरिया करेगा,
लाख चौरासी तेरी पल में कटेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।

शान है निराली बाबा लखदातार की,
रखता है लाज बाबा सारे संसार की,
मौज तू करेगा जब आंख ये लड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।

भक्तों  की बाबा श्याम ने बनाई है,
दुनिया में इक साथी श्याम कन्हाई है,
आयेगा जरूरत जब तुझको पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।

तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी,
तेरी भी बनेगी बात मेरी भी बनेगी,
हम पे नजर जब बाबा की पड़ेगी।
 

 


BAAT BANEGI BY SHRI KANHIYA MITTAL JI
Next Post Previous Post