मेरी करुणामयी सरकार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
मेरी करुणामयी सरकार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।
गौ लोक के ठाकुर प्यारे,
तेरे काज ब्रजधाम पधारे,
तेरे वश में नंदकुमार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।
हरिप्रिया प्रियावादिनी राधा,
श्रीकृष्ण आह्लादिनी राधा,
हे बढ़भागिन ब्रजनार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।
नटनागर की प्रीत श्री राधे,
मोहन मुरली का गीत श्री राधे,
हे कृष्ण लीला रस सार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।
तू ही मोहन तू ही राधा,
तुम बिन मोहन आधा आधा,
नंद नंदन प्राण आधार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।
मेरा सोया भाग्य जगादे,
हे श्यामा मोहे श्याम मिलादे,
यही दीन मधुप की पुकार,
मिला दो ठाकुर से इक बार,
कृपा कर भानुदुलारी,
राधे बरसाने वारी।