समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन
समय कर देता है मोहताज दाने दाने को भजन
कहावत कर देती अहसास,
इस ज़माने को,
समय कर देता है मोहताज,
दाने-दाने को।।
सखा बचपन के,
सुदामा और नंदलाल हुए,
मित्रता की,
इस जहान में मिसाल हुए,
भरी रस भावना से,
भाव कैसे बदलते,
चतुर चितचोर से ही,
सुदामा चाल चलते,
गुरुमाता दिए थे जो,
चना चबाने को,
सुदामा हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
कहाँ कब हो क्या,
किसी ने नहीं देखा कल को,
दुखी दिन कैसे,
दिखा दिए राजा नल को,
पास सब कुछ था जिनके,
रहे वो हाथ मलते,
भुनी मछली भी जल में,
चली जाती उछल के,
जल के भी जल में,
जाती है जी जलाने को,
राजा नल हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
समय जब उन पर,
अज्ञातवास का आया,
पांडवों को पत्नी सहित,
है उदास पाया,
कभी चिंता सताए,
कोई ना जान पाए,
अगर कोई जान जाए,
तो फिर ये जान जाए,
विनोदी फिरते विमल,
कैसे समय बिताने को,
पांडव हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
कहावत कर देती अहसास,
इस ज़माने को,
समय कर देता है मोहताज,
दाने-दाने को।।
इस ज़माने को,
समय कर देता है मोहताज,
दाने-दाने को।।
सखा बचपन के,
सुदामा और नंदलाल हुए,
मित्रता की,
इस जहान में मिसाल हुए,
भरी रस भावना से,
भाव कैसे बदलते,
चतुर चितचोर से ही,
सुदामा चाल चलते,
गुरुमाता दिए थे जो,
चना चबाने को,
सुदामा हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
कहाँ कब हो क्या,
किसी ने नहीं देखा कल को,
दुखी दिन कैसे,
दिखा दिए राजा नल को,
पास सब कुछ था जिनके,
रहे वो हाथ मलते,
भुनी मछली भी जल में,
चली जाती उछल के,
जल के भी जल में,
जाती है जी जलाने को,
राजा नल हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
समय जब उन पर,
अज्ञातवास का आया,
पांडवों को पत्नी सहित,
है उदास पाया,
कभी चिंता सताए,
कोई ना जान पाए,
अगर कोई जान जाए,
तो फिर ये जान जाए,
विनोदी फिरते विमल,
कैसे समय बिताने को,
पांडव हो गए मोहताज,
दाने-दाने को।।
कहावत कर देती अहसास,
इस ज़माने को,
समय कर देता है मोहताज,
दाने-दाने को।।
समय कर देता है मोहताज दाने दाने को - Pandit Shri Chandrabhushan Pathak जरूर सुनें SURYA BIRDHA
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
