सब जगमग दीप जलाओ जी

सब जगमग दीप जलाओ जी

Latest Bhajan Lyrics
सब जगमग दीप जलाओ जी,
आई दिवाली आई,
आई दिवाली आई,
ओ लेकर खुशहाली आई।

सब मिलकर मंगलाचार करो,
श्रीसतगुरु की जय जयकार करो,
मिलकर के मिलकर के,
मिलकर के आरती गाओ जी।

राम अवध में आये,
सुख समृद्धी संग लाये,
स्वागत में स्वागत में,
स्वागत में फूल बिछाओ जी।

चहूं ओर छाई उजियाली,
सब मिल मनाओ दिवाली,
घर आंगन घर आंगन,
घर आंगन आज सजाओ जी।

सतगुरु इस युग में आये,
भक्ति मुक्ति संग लाये,
स्वागत में स्वागत में,
स्वागत में फूल बिछाओ जी।

सब जगमग दीप जलाओ जी,
आई दिवाली आई,
आई दिवाली आई,
ओ लेकर खुशहाली आई।
 

 


Diwali Special Bhajan 2023 | सब जगमग दीप जलाओ जी |आई दिवाली आई |
Next Post Previous Post