तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे

Latest Bhajan Lyrics

 तुमने मैखाना निगाहों में,
छुपा रखा है,
होश वालो को भी,
दीवाना बना रखा है।

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक बना दिया।

तेरा प्यार है मेरी जिन्दगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी खुशी वो मेरी खुशी,
तेरी इक नजर का सवाल है,
हमें होश है ना ख्याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।

मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूं मेरी जान तू,
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।

मेरी जिंदगी का नाज तू,
मेरी हर खुशी का राज तू,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नजर का कसूर है,
तूने हमें भी आशिक बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।
 

 


तेरी बांकी अदा ने ओ सावरें हमें तेरा दीवाना बना दिया | Teri Banki Ada Ne O Sanware | Krishna Bhajan
Next Post Previous Post