तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे भजन

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे उपासना मेहता भजन

 
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे उपासना मेहता भजन

 तुमने मैखाना निगाहों में,
छुपा रखा है,
होश वालो को भी,
दीवाना बना रखा है।

तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तेरा टेढ़ा मुकुट तेरी टेढ़ी छटा,
तेरा बांका मुकुट तेरी बांकी छटा,
हमें तेरा दीवाना बना दिया,
तूने हमें भी आशिक बना दिया।

तेरा प्यार है मेरी जिन्दगी,
मेरा काम है तेरी बन्दगी,
जो तेरी खुशी वो मेरी खुशी,
तेरी इक नजर का सवाल है,
हमें होश है ना ख्याल है,
तूने हमें दीवाना बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।

मेरे दिल में तू ही तू बसा,
मुझे छाया तेरा ही नशा,
मैं जिस्म हूं मेरी जान तू,
तेरा जादू जब से सवार है,
मुझे चैन है ना करार है,
तूने हमे भी कायल बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।

मेरी जिंदगी का नाज तू,
मेरी हर खुशी का राज तू,
तेरी हर अदा सबसे जुदा,
ये जो हल्का हल्का सुरूर है,
ये तेरी नजर का कसूर है,
तूने हमें भी आशिक बना दिया,
तेरी बांकी अदा ने ओ सांवरे,
हमें तेरा दीवाना बना दिया।


तेरी बांकी अदा ने ओ सावरें हमें तेरा दीवाना बना दिया | Teri Banki Ada Ne O Sanware | Krishna Bhajan
 
यह भाव उस अनुपम आकर्षण का प्रतीक है, जहाँ चेतना संसार से हटकर माधुर्य के केंद्र में स्थिर हो जाती है। कान्हा का वह सांवला रूप, जो टेढ़े मुकुट और मंद मुस्कान से सजा है, साधक के भीतर ऐसी लहर उठाता है कि अस्तित्व का प्रत्येक कण उसकी छवि में विलीन हो जाता है। जब नेत्र उस रूप को देखते हैं, तो दृष्टि स्वयं एक साधना बन जाती है—जैसे प्रेम की मदिरा पीने वाला हर क्षण नशे में रहे, परंतु वह नशा आत्मा को नीचे नहीं बल्कि ऊपर उठाकर भक्ति के शिखर से जोड़ देता है। यह दीवानगी आत्मसमर्पण का रूप ले लेती है, जहाँ ज्ञाता, ज्ञेय और ज्ञान एक हो जाते हैं, और केवल रह जाता है एक अनिर्वचनीय रस—नाम का, रूप का, स्पर्श का। 
 
⭐Song : Teri Banki Ada Ne O Sanware
⭐Singer : Upasana Mehta 


Next Post Previous Post