उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की

उस बांसुरी वाले की लीले घोड़े वाले की

उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं।

देखी दुनिया दीवानी,
ये मतलब की मस्तानी,
बिन मतलब रूख ना जोड़े,
यहां नित नित नयी कहानी,
किस किस को छोड़ू बाबा,
किस किस को अपनाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं,
सुख दुख पहलू जीवन के,
बस वहम ही है ये मन के,
कोई हंस हंस के सहता है,
कोई सहता है तन तन के,
जीवन की पहेली उलझी,
मैं कैसे सुलझाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं।
 
बंधन दुनिया के झूठे,
कोई माने कोई रूठे,
संजू चाहे जग छूटे,
ये तार कभी ना टूटे,
बस इतनी कृपा कर दे,
मैं तेरा हो जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं,
उस बांसुरी वाले की,
लीले घोड़े वाले की,
गोदी में सो जाऊं,
मेरा दिल करता है,
श्याम के भजनों में खो जाऊं।


उस बांसुरी वाले की नीले घोड़े वाले की | Uss Bansuri Wale Ki | Shyam Diwane | Khatu SHyam Bhajan |

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post