आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में लिरिक्स

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में लिरिक्स Aaj Bhole Baba Milenge


Latest Bhajan Lyrics

आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
मिलेंगे सत्संग में मिलेंगे सत्संग में।

घर का ताला खुले चाबी से,
मन का ताला खुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

घी का दीपक जले मंदिर में,
मन का दीपक जले सत्संग से,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

कमल का फूल खिले कीचड़ में,
मन का फूल खिले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में।

तन का मैल धुले साबुन से,
मन का मैल धुले सत्संग में,
आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में,
मिलेंगे सत्संग में मिलेंगे सत्संग में।


SSDN:-आज भोले बाबा मिलेंगे सत्संग में| shiv bhajan 2024 | Bholenath ke bhajan | Anandpur bhajan#shiv

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

You may also like

Next Post Previous Post