तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं भजन
कृपा करदे मेरे मेरे बाबा,
कृपा करदे मेरे भोले,
मैं ये अरदास लाया हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
तेरे दरबार आया हूं।
शरण में हूं तेरी बाबा,
कृपा मुझ पर भी कर देना,
शरण में हूं तेरी बाबा,
कृपा मुझ पर भी कर देना,
तेरे दर का दीवाना हूं,
तेरे दर का दीवाना हूं,
तेरे दर्शन को आया हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनके,
तेरे दरबार आया हूं।
तुम ही हो जिंदगी मेरी,
तुम ही हो हर खुशी मेरी,
तुम ही हो जिंदगी मेरी,
तुम ही हो हर खुशी मेरी,
तेरी सेवा में रख लेना,
तेरी सेवा में रख लेना,
मैं यह अरदास लाया हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनकर,
तेरे दरबार आया हूं।
यहां भटका वहां भटका,
मैं दर-दर ठोकर खाया हूं,
यहां भटका वहां भटका,
मैं दर-दर ठोकर खाया हूं,
बड़ी जालिम है यह दुनिया,
बड़ी जालिम है यह दुनिया,
मैं अपनों का सताया हूं,
तेरे डमरू की धुन सुनकर,
तेरे दरबार आया हूं।
भजन के माध्यम से भक्ति और समर्पण की अद्भुत भावना झलकती है। तेरे डमरू की धुन सुनकर तेरे दरबार आया हूं, यह पंक्ति भोलेनाथ के प्रति असीम श्रद्धा और विश्वास को प्रकट करती है। जीवन की कठिनाइयों और ठोकरों के बाद जब हम भगवान के दरबार में पहुंचते हैं, तो अपने दुखों का अंत और सुख का आरंभ मानते हैं। यह भजन सच्ची भक्ति का प्रतीक है और सभी के हृदय को छूने वाला है।
तेरे दरबार आया हूं || Tere Damru Ki Dhun Sunkar || Singer Sunny albela || New Mahakal Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer: sunny albela
Writer: Jaishiv creation
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|