मुझको निभा रहा है ये श्याम की कृपा है

मुझको निभा रहा है ये श्याम की कृपा है

मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
रस्ता दिखा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।

अच्छा हूँ या बुरा हूँ,
जैसा हूँ, श्याम का हूँ,
दौलत की ना है चाहत,
भूखा ना नाम का हूँ,
राही सदा ही मैं तो,
श्री खाटू धाम का हूँ,
हरदम बुला रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।

उसकी कृपा को हर पल,
महसूस कर रहा हूँ,
जो भाव श्याम देता,
हृदय में भर रहा हूँ,
इतना मुझे पता है,
मैं तो संवर रहा हूँ,
जीवन सजा रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।

जो हैं श्याम के दीवाने,
उनको मेरा नमन है,
कोई दूसरा ना भाए,
ऐसी लगी लगन है,
जिसने किया इकट्ठा,
श्री श्याम नाम धन है,
उनसे मिला रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।

मैं तो भटक रहा था,
मुझे मिल गया ठिकाना,
इसको कभी ना छोड़ूं,
बिन्नू ने मन में ठाना,
भरपूर दे रहा है,
ये प्यार का खजाना,
मुझ पर लुटा रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।

मुझको निभा रहा है,
ये श्याम की कृपा है,
रस्ता दिखा रहा है,
ये श्याम की कृपा है।।


ग्यारस स्पेशल - ये श्याम की कृपा है - Ye Shyam Ki Kripa Hai - Sanjay Pareek - Khatu Shyam Ji Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post