आवाज़ उठायेंगे हम साज सांग

आवाज़ उठायेंगे हम साज सांग


Latest Bhajan Lyrics

आवाज़ उठायेंगे
हम साज बजायेंगे
है येशु महान अपना
यह गीत सुनायेंगे

संसार की सुंदरता माई
है रूप तो तेरा ही
इन चाँद सितारो में
है अक्स तो तेरा ही
महिमा की तेरी बातें
हम सबको बतायेंगे
है येशु महान अपना
यह गीत सुनायेंगे

दिल तेरा खजाना है
एक पाक मोहब्बत का
थाह पा न सका कोई
सागर है तू उल्फत का
हम तेरी मोहब्बत से
दिल अपना सजायेंगे
है येशु महान अपना
यह गीत सुनायेंगे

न देख सका हमको
तू पाप के सागर माई
और बनके मनुष्य आया
आकाश से सागर माई
मुक्ति का तू दाता है
हम सबको बतायेंगे
है येशु महान अपना
यह गीत सुनायेंगे

आवाज़ उठायेंगे, हम साज़ बजायेंगे Aawaaz uthayenge hum saaz bajayenge


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.


पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Next Post Previous Post