येशु मसीह तू है आशा मेरी सांग
हम में वोह दूरी
थी कितनी गहरी
कितना बड़ा था वह फसला
मयूस होकर
स्वर्ग की ओर देखा
निराशा में तेरा नाम लिया
अंधकार हटाकर
तेरी मोहब्बत
से मेरे दिल थू ने भारधिया
पूरा हुआ सब लिखा गया अंत
येशु मसीह तू है आशा मेरी
किसने था सोचा कि ऐसी दया
मिलेगी हमको भरपूरी से
यौगोन का राजा हाहिमा को छोड़कर
अपनाया मेरे शर्म और गुनाह
क्रूस से मैने पायी है माफी
मैं हो गया उस राजा का
सुंदर मसीहा अब मैं हूँ तेरा
येशु मसीह तू है आशा मेरी
हल्लेलुजाह प्रभु तेरी स्तुति हो
हल्लेलुजाह ट्यून हरया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी
आयी वोह सुबह वादा पूरा हुआ
बी जान शरीर ने फिर सांसें लिन
खामोशी में से तूने पुकारा
कब्र तेरी जीत कहाँ
येशुआ तेरी जय हो सदा
हल्लेलुजाह प्रभु तेरी स्तुति हो
हल्लेलुजाह ट्यून हरया मृत्यु को
तूने तोड़ी हर ज़ंजीर
तेरे नाम में रिहाई
येशु मसीह तू है आशा मेरी
Aasha Meri | Lyrics Video | Ft. Allen Ganta , Sam Alex , Prakruthi Angelina & Philemon Anand
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।