हमें रास्तो की जरूरत नहीं है
हमें रास्तो की जरूरत नहीं है
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
तुम ही तो हो शिव, ब्रह्मा का संगम,
सब कुछ तुम्हारा, सब तुमको अर्पण,
अब तेरा मैं, तो मुझमें ही तू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
छाए जो दिल में ग़म का अंधेरा,
तन्हाइयों ने जो मन मेरा घेरा,
खिलता सवेरा, लेकर तू रूबरू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
कलियों में तू है, फूलों में तू है,
सागर की एक-एक लहर में भी तू है,
कहीं भी मैं जाऊँ, प्यारे बस तू ही तू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
तुम ही तो हो शिव, ब्रह्मा का संगम,
सब कुछ तुम्हारा, सब तुमको अर्पण,
अब तेरा मैं, तो मुझमें ही तू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
छाए जो दिल में ग़म का अंधेरा,
तन्हाइयों ने जो मन मेरा घेरा,
खिलता सवेरा, लेकर तू रूबरू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
कलियों में तू है, फूलों में तू है,
सागर की एक-एक लहर में भी तू है,
कहीं भी मैं जाऊँ, प्यारे बस तू ही तू है,
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
हमें रास्तों की ज़रूरत नहीं है,
हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए हैं।।
हमें रास्तों की जरूरत नहीं है || मुकुल द्विवेदी #2025 #most #popular #bhajan #music #trending #reels
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
