नैया डोल रही मजधार सांवरे
नैया डोल रही मजधार सांवरे
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सबको सब कुछ देने वाले,
मेरी भी फरियाद यही है,
इस आंगन में कुछ न फलेगा,
जो तू मेरे पास नहीं है,
तुमसे मोहन आस यही है,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सब चाहे फूलों का गुलशन,
कांटों से दिल कौन लगाए,
जिस आंचल को थाम ले मोहन,
वो कांटों में उलझ न पाए,
बाबा सब उलझन सुलझाए,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
तुम हो दीनदयालु दाता,
‘अंशु’ का है तुमसे कहना,
हाथ रहे मेरे सिर पे तुम्हारा,
और मेरे दिल में तुम रहना,
मान लो मोहन दास का कहना,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सबको सब कुछ देने वाले,
मेरी भी फरियाद यही है,
इस आंगन में कुछ न फलेगा,
जो तू मेरे पास नहीं है,
तुमसे मोहन आस यही है,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सब चाहे फूलों का गुलशन,
कांटों से दिल कौन लगाए,
जिस आंचल को थाम ले मोहन,
वो कांटों में उलझ न पाए,
बाबा सब उलझन सुलझाए,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
तुम हो दीनदयालु दाता,
‘अंशु’ का है तुमसे कहना,
हाथ रहे मेरे सिर पे तुम्हारा,
और मेरे दिल में तुम रहना,
मान लो मोहन दास का कहना,
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
सबकी ही बनाते हो,
मेरी भी संवार सांवरे,
नैया डोल रही मझधार सांवरे,
सबकी ही बनाते हो।।
Naiya Dol Rahi Majhdar Sanware || Kumar Govind || Latest Shyam Bhajan 2025
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
