बन्ना बुलाये बन्नी ना आये सोंग
बन्ना बुलाये बन्नी ना आये सोंग
बन्ना बुलाये बन्नी ना आये,
बन्ना ब्याहने ना आइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मैं टीका लेकर आऊंगा,
तू झुमकी लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
टीके की धमकी दिखलाये,
टीका बापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मैं हरवा लेकर आऊंगा,
तू हरवा लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
हरवे की धमकी दिखलाये,
हरवा वापिस ले जाइयो,
मै तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो,
तू मेरे संग न जाएगी,
मैं कंगन लेकर आऊगा,
तू कंगन लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
कांगने की धमकी दिखलाये,
कंगना वापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मै तगड़ी लेकर आऊंगा,
तू तगड़ी लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
तगड़ी की धमकी दिखलाये,
तगड़ी बापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
बन्ना बुलाये बन्नी ना आये,
बन्ना ब्याहने ना आइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
बन्ना ब्याहने ना आइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मैं टीका लेकर आऊंगा,
तू झुमकी लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
टीके की धमकी दिखलाये,
टीका बापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मैं हरवा लेकर आऊंगा,
तू हरवा लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
हरवे की धमकी दिखलाये,
हरवा वापिस ले जाइयो,
मै तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो,
तू मेरे संग न जाएगी,
मैं कंगन लेकर आऊगा,
तू कंगन लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
कांगने की धमकी दिखलाये,
कंगना वापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
तू मेरे संग ना जाएगी,
मै तगड़ी लेकर आऊंगा,
तू तगड़ी लेकर आयेगा,
मैं घर में ही छिप जाऊंगी,
तगड़ी की धमकी दिखलाये,
तगड़ी बापिस ले जाइयो,
मैं तेरे संग न जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
बन्ना बुलाये बन्नी ना आये,
बन्ना ब्याहने ना आइयो,
मैं तेरे संग ना जाऊंगी,
तुम देखते रहियो।
Banni geet।। बन्ना बन्नी गीत || banna bulaye banni na aaye || nirvah singh॥ ढोलक गीत || with lyrics
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
