मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं

 
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं

मेरे मोहन, तेरा मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं है।।
चोट खाई है जो मैंने दिल में, वो दिखने के काबिल नहीं है।।

जबसे देखा है जलवा तुम्हारा, कोई आँखों को जचता नहीं है।।
यूं तो देखे हैं बहुत नूर वाले, सारे आलम में तुमसा नहीं है।।
मेरे मोहन, तेरा मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं है।।

तेरी सूरत पे क़ुर्बान जाऊं, तेरी आँखें हैं या मय के प्याले।।
जिनको नज़रों से तुमने पिलाई, होश आने के काबिल नहीं है।।
मेरे मोहन, तेरा मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं है।।

मैंने पूछा कि अब कब मिलोगे, पहले मुस्काए फिर हंस के बोले।।
सबके दिल में समाए हुए हैं, आने जाने के काबिल नहीं है।।
मेरे मोहन, तेरा मुस्कुराना, भूल जाने के काबिल नहीं है।।



Mere Mohan Tera Muskurana

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Mere Mohan Tera Muskurana · Sonu Yadav
Mere Mohan Tera Muskurana
℗ S.s Music Present
Released on: 2025-09-13
Producer: Sonu Yadav
Composer: Subhash Yadav
Lyricist: Traditional
Music Publisher: Smp Digital
 
यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post