ना लाया साथ कुछ बंदे ना तेरे साथ जाएगा
ना लाया साथ कुछ बंदे ना तेरे साथ जाएगा
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा,
मुट्ठी बांध कर आया,
खाली हाथ जाएगा।।
तेरे ये महल चौबारे,
यहीं रह जाएंगे सारे,
तेरी माया के भंडारे,
ना जाए साथ में प्यारे,
जिसे तू मानता अपना,
वही तुझको जलाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
लड़कपन खेल में खोया,
जवानी नींद भर सोया,
धर्म का बीज ना बोया,
बुढ़ापा देखकर रोया,
है बोए राह में कांटे,
कहां से फूल पाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
गया तू भूल वो वादा,
वहां करके जो तू आया,
कमाई पाप की माया,
प्रभु को तूने बिसराया,
वहां ना चल सके कोई,
बहाना जो बनाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
भरोसा कुछ नहीं पगले,
तेरी इस जिंदगानी का,
तेरा जीवन समझ ले है,
बबुला एक पानी का,
ना जाने किस घड़ी,
किस मोड़ पे ये फूट जाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा,
मुट्ठी बांध कर आया,
खाली हाथ जाएगा।।
ना तेरे साथ जाएगा,
मुट्ठी बांध कर आया,
खाली हाथ जाएगा।।
तेरे ये महल चौबारे,
यहीं रह जाएंगे सारे,
तेरी माया के भंडारे,
ना जाए साथ में प्यारे,
जिसे तू मानता अपना,
वही तुझको जलाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
लड़कपन खेल में खोया,
जवानी नींद भर सोया,
धर्म का बीज ना बोया,
बुढ़ापा देखकर रोया,
है बोए राह में कांटे,
कहां से फूल पाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
गया तू भूल वो वादा,
वहां करके जो तू आया,
कमाई पाप की माया,
प्रभु को तूने बिसराया,
वहां ना चल सके कोई,
बहाना जो बनाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
भरोसा कुछ नहीं पगले,
तेरी इस जिंदगानी का,
तेरा जीवन समझ ले है,
बबुला एक पानी का,
ना जाने किस घड़ी,
किस मोड़ पे ये फूट जाएगा,
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा।।
ना लाया साथ कुछ बंदे,
ना तेरे साथ जाएगा,
मुट्ठी बांध कर आया,
खाली हाथ जाएगा।।
ना लाया साथ कुछ बंदे ना तेरे साथ जाएगा
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
