सतगुरु तेरे दर्शन को आये है भगत तेरे

सतगुरु तेरे दर्शन को आये है भगत तेरे

सतगुरु जी, तेरे दर्शन को आए हैं बच्चे तेरे,
आए हैं भगत तेरे।।

मां कलसा का राज दुलारा,
संतोक पिता की आंखों का तारा,
सतगुरु जी, तुम्हें शीश झुकाने को
आए हैं बच्चे तेरे।।

काशी वानरस धाम पुराना,
संग ते जप ले नाम गुरु दा,
सतगुरु जी, तेरा सत्संग करने को
आए हैं बच्चे तेरे।।

गोल्डी मुजफ्फर, महिमा लिखदा,
गुरु रविदास कण~कण विच दिसदा,
सतगुरु जी, तेरा सिमरन करने को
आए हैं बच्चे तेरे।।


सतगुरु तेरे दर्शन को आये है भगत तेरे | Satguru Bhajan 2021 | Goldy Muzafet | Ambey bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post