लो मेला आ गया खाटूश्याम जी भजन

धरती सज गई सज गया अंबर नशा अजब सा छा गया लो मेला आ गया

 
धरती सज गई सज गया अंबर नशा अजब सा छा गया लो मेला आ गया

धरती सज गई, सज गया अंबर,
नशा अजब सा छा गया,
लो मेला आ गया,
लो मेला आ गया।।

श्याम धनी ने लिखी है चिट्ठी,
हम भक्तों के नाम जी,
न्योता भेजा है हम सबको,
बुलाया अपने धाम जी,
खुशकिस्मत वो जिसको बुलावा,
श्याम धनी का आ गया,
लो मेला आ गया,
लो मेला आ गया।।

रंग रंगीले मेले के,
बचे हैं बाकी चार दिन,
रहा नहीं जाता है बाबा,
अब तेरे दीदार बिन,
श्याम तुम्हारा जादू मेरे,
दिल पे ऐसा छा गया,
लो मेला आ गया,
लो मेला आ गया।।

भक्तों के संग मिलके माधव,
हमको धूम मचाना है,
एक साल तक भी ना उतरे,
ऐसा रंग लगाना है,
श्याम धनी भी सोचे कि भाई,
कैसा रंग लगा गया,
लो मेला आ गया,
लो मेला आ गया।।

धरती सज गई, सज गया अंबर,
नशा अजब सा छा गया,
लो मेला आ गया,
लो मेला आ गया।।



Lo Mela Aa Gaya l लो मेला आ गया l Reshmi Sharma l Fagun Mela Special

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post