चौदस के दिन दादी थारी ज्योत जगी चहुंओर भजन
चौदस के दिन दादी थारी ज्योत जगी चहुंओर भजन
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
मावस का दिन है लागे,
भक्तों को प्यारा
फूलों से सबने,
तेरा मन्दिर संवारा,
मोहिनी सूरत प्यारी,
करे मनड़े ने विभोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
रोली है घोली दादी मेहंदी है घोली,
हाथों में चुड़ला थारे पैरों में पोली,
चुनड़ी है सतरंगी और बोरले में मोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
मंगल गाते,
तेरी रात जगाते,
तुमको मनाते,
दादी तुमको रिझाते,
देखी नही ऐसी दादी,
दुनिया में कहीं और,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
जिसने भी मन से,
दादी तुमको पुकारा,
तुमने ही आकर,
उसको दिया है सहारा,
थारे ही हाथों में है,
मधु की अब डोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
मावस का दिन है लागे,
भक्तों को प्यारा
फूलों से सबने,
तेरा मन्दिर संवारा,
मोहिनी सूरत प्यारी,
करे मनड़े ने विभोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
रोली है घोली दादी मेहंदी है घोली,
हाथों में चुड़ला थारे पैरों में पोली,
चुनड़ी है सतरंगी और बोरले में मोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
मंगल गाते,
तेरी रात जगाते,
तुमको मनाते,
दादी तुमको रिझाते,
देखी नही ऐसी दादी,
दुनिया में कहीं और,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
जिसने भी मन से,
दादी तुमको पुकारा,
तुमने ही आकर,
उसको दिया है सहारा,
थारे ही हाथों में है,
मधु की अब डोर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर,
चौदस के दिन दादी,
थारी ज्योत जगी चहुंओर,
धोक लगाने मावस को,
चालो केडधाम की ओर।
KED SATI DADI||चौदस के दिन दादी थारी ज्योत जगी चहुँओर ||श्री केडसती दादी माँ का बहुत ही प्यारा भजन||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
