भादो आया है चलो दादी के द्वार भजन
भादो आया है चलो दादी के द्वार भजन
भादो आया है, कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
केडवाली दादी बुलाती,
दिल ये रह नहीं पाता,
भक्तों में खुशियां छा जाती,
जब-जब भादो आता,
दादी का नाम लिये,
दादी के धाम चले,
करते जयजयकार,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
चूड़ा चुनड़ी से हम दादी,
तुमको आज सजाते,
झूम-झूम कर नाच और गाकर,
तुमको हैं रिझाते,
लाल सुरंगी चुनड़ी उढ़ाकर,
करें मां का श्रृंगार,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
कहती मधु ओ दादी मेरी,
कैसे दिन ये गुजारे,
हरपल आते सपने में हमको,
केड़ ही के नजारे,
हाथों में निशान लिये,
दादी का नाम लिये,
चलो चलें केडधाम,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
केडवाली दादी बुलाती,
दिल ये रह नहीं पाता,
भक्तों में खुशियां छा जाती,
जब-जब भादो आता,
दादी का नाम लिये,
दादी के धाम चले,
करते जयजयकार,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
चूड़ा चुनड़ी से हम दादी,
तुमको आज सजाते,
झूम-झूम कर नाच और गाकर,
तुमको हैं रिझाते,
लाल सुरंगी चुनड़ी उढ़ाकर,
करें मां का श्रृंगार,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
कहती मधु ओ दादी मेरी,
कैसे दिन ये गुजारे,
हरपल आते सपने में हमको,
केड़ ही के नजारे,
हाथों में निशान लिये,
दादी का नाम लिये,
चलो चलें केडधाम,
कि भादो आया है,
चलो दादी के द्वार,
मनायें नच-नच कर,
दादी का त्यौहार,
कि भादो आया है।
भादो आया है, चलो दादी के द्वार||श्री केडसती दादी जी का भादो उत्सव भजन||KED SATI DADI BJAJAN||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
