नाम मेरे खाटू वाले का जिस जिस ने गाया है

नाम मेरे खाटू वाले का जिस जिस ने गाया है

नाम मेरे खाटू वाले का,
जिस-जिस ने गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।

ज़िंदगी से हार गया हूँ,
तू भी मुझे मजबूर ना कर,
देख मुझे तू नज़रों से अपनी,
दूर ना कर,
हारे के सहारे को,
जब दिल से पुकारा है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।

अंदर से मैं हरदम रोया,
सबके आगे मुस्काया हूँ,
दुनिया के तानों से,
मैं संभल ना पाया हूँ,
दो बूँदों का कर्ज़ा,
तूने सदा ही चुकाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।

हालातों ने मुझे हराया,
पाया प्यार तुम्हारा है,
सुखवानी को तेरा ही,
दर अब प्यारा है,
बाबा तेरे भजनों को,
मैंने दिल से गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।

नाम मेरे खाटू वाले का,
जिस-जिस ने गाया है,
खाटू वाले ने,
उसे गले से लगाया है,
खाटू वाले ने,
उसे अपना बनाया है,
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम बोलो,
जय श्री श्याम।।


Naam Mere Khatu Wale Ka Jis Jis Ne....Khatu Shyam New Bhajan #khatushyambhajan #viral #trending

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post