आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन
आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन
आओ स्वामी जी, तुम देने दर्शन,
आकर भक्तों का, तुम धन्य करो जीवन।
हर लब पे तुम्हारा नाम आता है सुबह-शाम,
देर तुम लगाओ ना प्रभु, चले आओ ना।।
दर्शन पाने मैं बड़ी दूर से आई हूं,
दिल में श्रद्धा भी भरपूर मैं लाई हूं।
मेरा दुख हर दो स्वामी तुम, और खुशी दे दो,
द्वार मैं तुम्हारे आस लेके आई,
भक्ति का मैं विश्वास लेके आई।।
लगती है तुम्हारी ही मनभानी छवि,
तुम ही मेरे चंदा और तुम ही हो रवि।
पर तुम बिन कितना है अधूरा तेरस का ये दिन,
तुमसे ही पूरे होंगे सब अरमां,
सुनके पुकार चले आओ भगवान।।
भक्ति में अपनी तुम्हे देने आई हूं,
दर्शन का सोना मैं लेने आई हूं।
प्यासा है मन संजय, कितन प्यास बुझाओ तुम,
करो तुम दया, होगा बड़ा उपकार,
दीपा के लाल, तुमको नामा हजार।।
आओ स्वामी जी, तुम देने दर्शन।।
आकर भक्तों का, तुम धन्य करो जीवन।
हर लब पे तुम्हारा नाम आता है सुबह-शाम,
देर तुम लगाओ ना प्रभु, चले आओ ना।।
दर्शन पाने मैं बड़ी दूर से आई हूं,
दिल में श्रद्धा भी भरपूर मैं लाई हूं।
मेरा दुख हर दो स्वामी तुम, और खुशी दे दो,
द्वार मैं तुम्हारे आस लेके आई,
भक्ति का मैं विश्वास लेके आई।।
लगती है तुम्हारी ही मनभानी छवि,
तुम ही मेरे चंदा और तुम ही हो रवि।
पर तुम बिन कितना है अधूरा तेरस का ये दिन,
तुमसे ही पूरे होंगे सब अरमां,
सुनके पुकार चले आओ भगवान।।
भक्ति में अपनी तुम्हे देने आई हूं,
दर्शन का सोना मैं लेने आई हूं।
प्यासा है मन संजय, कितन प्यास बुझाओ तुम,
करो तुम दया, होगा बड़ा उपकार,
दीपा के लाल, तुमको नामा हजार।।
आओ स्वामी जी, तुम देने दर्शन।।
Latest Jain Bhajan - आओ स्वामी जी तुम देने दर्शन | Aao Swami JI by Shreya Ranka
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
