मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है लिरिक्स

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है लिरिक्स

मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।

ना मिलती अगर दी हुई दात तेरी,
तो क्या थी ज़माने में औकात मेरी।

तुम्हीं ने तो जीने के काबिल किया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।

मुझे है सहारा तेरी बंदगी का है,
जिस पर गुज़ारा मेरी ज़िन्दगी का,
मिला मुझको जो कुछ तुम्हीं से मिला है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।

किया कुछ ना मैंने शर्मसार हूं मैं,
तेरी रहमतों का तलबगार हूं मैं,
दिया कुछ नहीं बस लिया ही लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।

मिला मुझको जो कुछ बदोलत तुम्हारी,
मेरा कुछ नहीं सब है दौलत तुम्हारी,
उसे क्या कमी जो तेरा हो लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।

मेरी ही नहीं तू सभी का है दाता,
तुही सब को देता तुही है खिलाता,
तेरा ही दिया मैंने खाया पीया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया।


मुझे तूने दाता बहुत कुछ दिया है | Mujhe Tune Data Bahut Kuch Diya Hai | Beautiful Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन (होम पेज ) देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन (भजन केटेगरी) खोजे

Next Post Previous Post