ना डरूंगा मसीही सांग लिरिक्स
ना डरूंगा मसीही सांग लिरिक्स Naa Darunga Masihi Song
परमप्रधान शरण में तेरी
मैं सदा रहूँगा
सर्वशक्तिमान छाया में तेरी
मैं बना रहूंगा
ऐ मेरे खुदा – हुजूरी में तेरी
पाऊँ मैं पनाह – हर पल हर दिन
येशुआ येशुआ
रातों में दर जो सताये मुझे
या तीर जो दिन के वक्त चले
तबहे अंधेरों में फहले अगर
या कोई बिमारी लाये फिकर
मैं ना डरूंगा – न घबरौंगा
यहोवा रफा – भरोसा है मेरा
येशुआ येशुआ
चाहे हजारों गिरे मेरे हर तरफ
लाखों भी चाहे फनाह हो अगर
गहरा अंधेरा हो चारों तरफ
या मौत का डर तड़पाए अगर
मैं ना डरूंगा – न घबरौंगा
येहोवा निसी – भरोसा है मेरा
येशुआ येशुआ
जो चाहे तुझे – तू संभाले उन्हे
जो जाने तुझे – तू उठाये उन्हे
जो पुकारे तुझे – तू सुनता उन्हे
मुसीबतों में – तू साथ रहे
मेरी हर लड़ाई – जीतयी ट्यून
अपने फजल से – भरा है मुझे
येशुआ येशुआ
मैं सदा रहूँगा
सर्वशक्तिमान छाया में तेरी
मैं बना रहूंगा
ऐ मेरे खुदा – हुजूरी में तेरी
पाऊँ मैं पनाह – हर पल हर दिन
येशुआ येशुआ
रातों में दर जो सताये मुझे
या तीर जो दिन के वक्त चले
तबहे अंधेरों में फहले अगर
या कोई बिमारी लाये फिकर
मैं ना डरूंगा – न घबरौंगा
यहोवा रफा – भरोसा है मेरा
येशुआ येशुआ
चाहे हजारों गिरे मेरे हर तरफ
लाखों भी चाहे फनाह हो अगर
गहरा अंधेरा हो चारों तरफ
या मौत का डर तड़पाए अगर
मैं ना डरूंगा – न घबरौंगा
येहोवा निसी – भरोसा है मेरा
येशुआ येशुआ
जो चाहे तुझे – तू संभाले उन्हे
जो जाने तुझे – तू उठाये उन्हे
जो पुकारे तुझे – तू सुनता उन्हे
मुसीबतों में – तू साथ रहे
मेरी हर लड़ाई – जीतयी ट्यून
अपने फजल से – भरा है मुझे
येशुआ येशुआ
You may also like
Na Darunga (Psalm 23) | New Hindi Christian Song | ALIVE 2 | Jesse Jonathan David
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
