इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है भजन

इस जग में नाम जो मेरा है दादी उपकार ये तेरा है भजन

दुनिया में देव हजारों हैं,
पर इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।

कृपा से तेरी दादी जी,
इन होठों को मुस्कान मिली,
अब घर में मेरे खुशियों का,
दादी दिन रैन बसेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।

जब से तेरा गुणगान किया,
जग वालों ने सम्मान दिया,
ये सारी दुनिया जान गई,
जो नाता तेरा मेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।

अपनी किस्मत है बहुत बड़ी,
हमको तेरा दरबार मिला,
तेरा मेरा मां और बेटी का,
रिश्ता ये सबसे गहरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।

कहता ये शिवम हर जन्म में मां,
मेरे सिर पे तेरा हाथ रहे,
तेरे चरणों की सेवा से ही,
जीवन में सांझ सवेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।

इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है,
इस जग में नाम जो मेरा है,
दादी उपकार ये तेरा है।


उपकार || Upkar || Muskan Ranisatiya || Latest Rani Sati Dadi Bhajan || Sci Bhajan Official ||

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post