हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजाने भजन

हम मैया के लाडले रहते दुनिया से अनजाने भजन

हम मैया के लाडले,
रहते दुनिया से अनजाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
हम हैं दादी के दीवाने,  
हम मैया के लाडले,
रहते दुनिया से अनजाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
शेरोंवाली के दीवाने।

इस दुनिया में झुंझुनू सा,
दूजा कोई दरबार नहीं,
जो दादी से मिला है वैसा,
मिलता कहीं भी प्यार नहीं,
बार बार हम झुंझुनू आते,
किसी ना किसी बहाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
शेरोंवाली के दीवाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
झुंझन वाली के दीवाने।

ये उसकी हो जाती पल में,
जो बस मां का ध्यान धरे,
वो कष्टों से दूर रहे,
जो मैया का गुणगान करे,
पंकज को क्या मिला है मां से,
दुनिया ये क्या जाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
शेरोंवाली के दीवाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
झुंझन वाली के दीवाने।

हम मैया के लाडले रहते,
दुनिया से अनजाने,
हम हैं दादी के दीवाने,
हम हैं दादी के दीवाने,  
हम हैं दादी के दीवाने, 
शेरोंवाली के दीवाने।


Dadi Ke Deewane | दादी के दीवाने | Jhunjhunu Rani Cadi Ji Bhajan 2023 | Pankaj Sanwariya | Full HD

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post