कभी तो अपनी कुटिया में भी राम आएंगे

कभी तो अपनी कुटिया में भी राम आएंगे

कुछ बेर चुनो नेकी के,
अपने काम आएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।

हैं कर्म हमारे अच्छे,
तो किस्मत अपनी दासी,
बस कर्म सुधारें अपना,
ये समझें बात ज़रा सी,
जो बोए पेड़ बबूल,
कहाँ से आम आएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।

तीर्थ-स्नान किए बस,
है तन का मैल छुड़ाया,
मन मैला, अंत समय में,
फिर काहे को पछताया,
हम जैसा कर्म करें,
वैसे परिणाम आएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।

ये धर्म-कर्म दो पहिए,
जीवन की गाड़ी चलाओ,
ये राजनीति सब छोड़ो,
बस राम-नीति अपनाओ,
भक्तों के लिए ये खुशियाँ,
सुबह-शाम लाएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।

कर त्याग भरत सा प्यारे,
शबरी सा धीरज धर ले,
पढ़ रामचरित मानस को,
हनुमत-सी भक्ति कर ले,
ये मंत्र प्रभु-भक्ति के,
रोमी काम आएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।

कुछ बेर चुनो नेकी के,
अपने काम आएँगे,
कभी तो अपनी कुटिया में भी,
राम आएँगे।।


New Ram Ji Bhajan 2024 - राम आएंगे - Ram Aayenge #Sardarromiji #bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post