तेरे नाम के दीवाने तेरे दर पे आ गये है
तेरे नाम के दीवाने तेरे दर पे आ गये है
तेरे नाम के दीवाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
आवाज़ दिल की तू पहचान ले,
बेटा हूँ मैं तेरा, ये मान ले,
तुझे दिल की हम सुनाने,
तुझे दिल की हम सुनाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
जाने ना जाने भटकता किधर,
मुझको ना मिलता जो तेरा ये दर,
ठुकरा के सौ ठिकाने,
ठुकरा के सौ ठिकाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
हर पल लबों पे है तेरा ज़िक्र,
तुझको भी रहती है मेरी फ़िक्र,
कहे राज सर झुकाने,
कहे राज सर झुकाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
तेरे नाम के दीवाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
तेरे दर पे आ गए हैं।।
आवाज़ दिल की तू पहचान ले,
बेटा हूँ मैं तेरा, ये मान ले,
तुझे दिल की हम सुनाने,
तुझे दिल की हम सुनाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
जाने ना जाने भटकता किधर,
मुझको ना मिलता जो तेरा ये दर,
ठुकरा के सौ ठिकाने,
ठुकरा के सौ ठिकाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
हर पल लबों पे है तेरा ज़िक्र,
तुझको भी रहती है मेरी फ़िक्र,
कहे राज सर झुकाने,
कहे राज सर झुकाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
तेरे नाम के दीवाने,
तेरे दर पे आ गए हैं।।
Tere Naam Ke Deewane - तेरे नाम के दीवाने - Raj Pareek || Devotional Latest Khatu Shyam Bhajan 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
