हमें यहाँ तक ले आने में सांग लिरिक्स
हमें यहाँ तक ले आने में
तेरा करम है प्रभु
हमें यहाँ तक पहुँचाने में
तेरा करम है यीशु
मेरी योग्यता नहीं
तेरी दया है
बल मेरा नहीं
प्रभु तेरी कृपा है
एलशदाई संग है मेरे
असंभव अब कुछ भी नहीं
एबनेज़र मेरा परमेश्वर
हाथों में चलाता लेकर
यहोवा यीरे बनकर
मेरी जरूरतें पूरी किया
रखता हरपल मुझ पर नज़र
एल रोही प्रेमी परमेश्वर
बीमारी के समयों में
यहोवा राफा बना
पराजय के समयों में
यहोवा निस्सी बना
Hame Yaha Tak || Nangal Idhuvare || Hindi by Alex || Rajesh Elappara
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।