चलो रे मन श्री वृंदावन धाम राधे राधे गायेंगें लिरिक्स
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम राधे राधे गायेंगें लिरिक्स
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम,
रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी,
ओढ के कामर कारी।
प्रात होत हम,
श्री यमुना जी जायेंगें,
कर स्नान हम,
जीवन सफल बनायेंगें,
तेरे पूरण हो सब काम,
रटेंगे वहा राधे राधे नाम।
श्री वृन्दावन धाम की,
महिमा भारी है,
महलन की सरकार,
श्री राधे जू प्यारी है,
क्यों भटके खामा खा,
रटेंगे राधे राधे नाम।
श्री वृदावन धाम,
श्री बांके बिहारी को,
एक टक होते न दर्शन,
बांके बिहारी को,
तू जपले आठो याम रटेंगे,
वहा राधे राधे नाम।
रटेगे राधे राधे नाम,
मिलेंगे कुंज बिहारी,
ओढ के कामर कारी।
प्रात होत हम,
श्री यमुना जी जायेंगें,
कर स्नान हम,
जीवन सफल बनायेंगें,
तेरे पूरण हो सब काम,
रटेंगे वहा राधे राधे नाम।
श्री वृन्दावन धाम की,
महिमा भारी है,
महलन की सरकार,
श्री राधे जू प्यारी है,
क्यों भटके खामा खा,
रटेंगे राधे राधे नाम।
श्री वृदावन धाम,
श्री बांके बिहारी को,
एक टक होते न दर्शन,
बांके बिहारी को,
तू जपले आठो याम रटेंगे,
वहा राधे राधे नाम।
Chalo Re Shri Vrindavan Dham
Related Post- सतनाम वाहेगुरु शुकर करां Satnam Waheguru Shukar Kara
- ओ गरीब नवाज मेरी बह फड लै
- मेरे दिल दिया तुही ही जाने Mere Dil Diya Tuhi Jane
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
