तू चरणों से अपने ना करना जुदा भजन

तू चरणों से अपने ना करना जुदा भजन

तेरे ही भरोसे मैं, ओ शाहों के शाह,
तू चरणों से अपने ना करना जुदा।।

तेरे दर का कोई ठिकाना नहीं है,
इससे बड़ा कोई ख़ज़ाना नहीं है,
मुझे अपने चरणों में देना पनाह,
तू चरणों से अपने ना करना जुदा।।

भले हैं बुरे हैं, दर पे पड़े हैं,
नसीबा लिए तेरे दर पे खड़े हैं,
तेरे दर सा दर है जहाँ में कहाँ,
तू चरणों से अपने ना करना जुदा।।

तू है पीर मेरा, तू ही सतगुरु है,
चरणों में जीवन बीते, यही आरज़ू है,
मुझे तेरे दर से है सब कुछ मिला,
तू चरणों से अपने ना करना जुदा।।


deva ji maharaj katra by chandermohan rajpurohit rattakhera

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post