तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए

तेरी कृपा में कमी नहीं है मेरा भरोसा ही डगमगाए

तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

दयालु तू है, तेरी दया का,
बखान करना बहुत कठिन है,
हैं लाखों किस्से तेरे करम के,
ये छोटी वाणी ना बोल पाए,
तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

है कैसा मेरा नमन ये बाबा,
मैं क्या बताऊं तुझे पता है,
है मेरा मतलब जो सिर झुका है,
तू देखकर के भी भूल जाए,
तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

मैं भूल जाऊं, तू याद रखता,
मैं गिर भी जाऊं तो थाम ले तू,
दिया है तूने जो प्रेम इतना,
शर्म से आंखें ये उठ ना पाए,
तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी नज़र में रहे ये ‘पंकज’,
मैं जब चलूं, वो तेरे क़दम हों,
भली हो चाहे बुरी हो राहें,
है तेरी मर्ज़ी जिधर चलाए,
तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।

तेरी कृपा में कमी नहीं है,
मेरा भरोसा ही डगमगाए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए,
तू साथी बनकर है चलने वाला,
मुझे ही छाया नज़र ना आए।।


Teri Kripa Mein Kami Nahi Hai || Gyaan Pankaj || तेरी कृपा || New khatu Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post