तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे हैं ओ मेरी मैया भजन

तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे हैं ओ मेरी मैया भजन

तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे हैं,
तेरे सहारे ही रहेंगे ओ मेरी मैया,
तेरे हवाले थे दादी जी तेरे हवाले हैं,
तेरे हवाले ही रहेंगे ओ मेरी मैया।

चरण कमल की सेवा दे दो,
नित उठ भवन बुहारूं,
प्रेम पूरित नयनों से तेरी,
निर्मल छवि को निहारूं,
भक्ति का वरदान दे दो,
ओ मेरी मैया।

तेरे सिवा मेरी झुंझुनूवाली,
कोई नहीं है हमारो,
दर-दर की है ठोकर खाई,
मिलो न कोई सहारो,
अब तो आकर बांह पकड़ लो,
ओ मेरी मैया।

दुनिया के सब रिश्ते नाते,
माया का है डेरा,
एक तू ही लागे अपनी,
सर पे हाथ जो फेरा,
भवसागर से पार लगा दो,
ओ मेरी मैया।

जन्म मरण के फेरों में दादी,
नैया डगमग डोले,
होता निश्चय भव पार वही,
जो जय दादी की बोले,
करे यही अरदास गंभीर,
ओ मेरी मैया।


Tere Sahare Hai Dadi ji तेरे सहारे है दादी जी !! Rani Sati Dadi Bhajan !! Ujjwal Khakoliya

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post